Lata Mangeshkar Death– सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) का निधन आज ब्रीच कैंडी अस्तपाल (Breach Candy Hospital) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जंग लड़ते हुए 92 साल की उम्र में हो गया.पिछले 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बानी हुई थी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar RIP) के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर घर पहुंच चुका है. उनका अंतिम संस्कार (Lata Mangeshkar Funeral) रविवार को ही मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में शाम 6:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार की अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो गईं। मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ । इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद थीं।
लता दीदी को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लता दीदी के पार्थिव शरीर पर फूल रखा और झुककर उन्हें प्रणाम किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लता के परिवारवालों से बातचीत की. पीएम ने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की.
अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग
मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क लाया गया।
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. रास्ते में सड़कों पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. हर कोई उनकी एक आखिरी झलक पाने की ख्वाहिश लिए गाड़ी के पीछे पीछे चल रहा है. शिवाजी पार्क में आम लोगों भी उनके दर्शन कर सकेंगे. शाम करीब 6:30 बजे होगा शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार.
शिवाजी पार्क में तैयारी पूरी
शिवाजी पार्क में जहां लता दीदी का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. शिवाजी पार्क में एक D बनाया गया है, जिसमें परिवार के लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी लता दीदी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद परिवार के लोगों से मिलेंगे. PM के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. करीब 8 पंडित उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
शिवाजी पार्क के लिए निकला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. शाम करीब साढ़े 6 बजे लता दीदी का अंतिम संस्कार होगा. उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. संस्कार में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.