कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर से पुलिस ने तीन शक्तिशाली बम बरामद किए हैं। यह बम पुराने घर में टॉल के ऊपर छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने पूरे बिकरू गांव में फिर सर्च आपरेशन शुरू किया है।
मंगलवार दोपहर पुलिस टीम गांव पहुंची और घरों की तलाशी शुरू कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल की, घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली है। विकास दुबे की करीबी के एक घर में पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है। इस घर में केवल महिला ही है। बरामद किए गए बम निष्क्रिय कर दिए गए हैं।
The entire house was searched and 2 kg of explosive substance, 6 country made pistols, 15 crude bombs and 25 cartridges were recovered: UP's ADG (law and order) Prashant Kumar #KanpurEncounter https://t.co/3tx0UElE4i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2020
सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में फरार कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश जारी है। दो जुलाई की रात हुई घटना के बाद से गांव के ज्यादातर लोग फरार हो गए। घर में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं। पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के आसपास के घरों में कई बार तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई मिला नहीं। अब पूरे गांव में जांच चल रही है। विकास की करीबी ममता दुबे नाम की महिला से घर के भीतर पूछताछ चल रही है।
आशंका है कि विकास दुबे के बारे में महिला कुछ बता सकती है। विकास के घर से सटे एक कच्चे घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला लेकिन आवाज देने पर कोई नहीं बोला। आशंका है कि घटना के बाद इस घर के लोग भीतर से दरवाजा बंद कर छतों के रास्ते भाग निकले।
पुलिस ने किया बमों को निष्क्रिय
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश कर रही यूपी पुलिस ने मंगलवार को बिकरू में ही उसके पुश्तैनी घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसके हथियारों का अड्डा जरूर पुलिस के हाथ लगा. पुलिस को इस छापे में घर से कई सारे देसी बम हैं. पुलिस की टीम ने पानी में डालकर इन बमों को निष्क्रिय कर दिया है.
इससे पहले विकास दुबे के इसी पुश्तैनी घर का एक वीडियो भी एबीपी न्यूज के हाथ लगा है. 2019 के इस वीडियो में विकास इसी घर में कुछ लोगों के साथ झगड़ रहा है और लोगों को धमका रहा है.
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें