FEATUREDNewsबड़ी खबरभारत
Trending

ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM बोले- कोरोना से जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी

ओडिशा (Odisha) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे राष्ट्रीय लॉक डाउन (Lock down India) से पहले ऐलान कर दिया है कि राज्य में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा।

ये आदेश जारी करते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ‘कोरोना वायरस सबसे बड़ा संकट है, जिससे मानव समाज लड़ रहा है। इसके बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।’

सीएम नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया कि पहले की तरह आवश्यक सामानों के परिवहन में कोई समस्या नहीं होगी। हम कोरोना टेस्ट और ट्रीटमेंट सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमने राज्य में जल्द से जल्द एक लाख टेस्ट करने का प्लान बनाया है। जहां तक ​​शिक्षण संस्थानों का संबंध है, वे 17 जून तक बंद रहेंगे।

बता दें कि ओडिशा में मंगलवार से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की निगरानी के लिए बुधवार को और क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया।

24 घंटे में Corona के 540 नए मामले

देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55, पंजाब में आठ, बिहार में 12, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में छह और छत्तीसगढ़ में एक नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, झारखंड में कोरोना से आज पहली मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button