FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतराजनीति

PM MODI मैजिक के सहारे भी, इन सितारों को मिली बुरी हार

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार कई सुपरहिट सितारों ने राजनीत‍ि में डेब्यू किया था, कई पहले से डटे थे. कई स्टार्स की चुनावी फिल्म मोदी लहर में ह‍िट हुई, लेकिन कई स्टार्स बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इनमें भोजपुरी के सुपरस्टार न‍िरहुआ भी शामिल हैं. अख‍िलेश यादव को आजमगढ़ में टक्कर देने उतरे न‍िरहुआ बुरी तरह से हार गए हैं. ऐसे ही इन स‍ितारों की चमक भी फीकी रही.

प्रकाश राज
कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक्टर प्रकाश राज भी चुनाव हार गए. उन्हें स‍िर्फ 28906 वोट मिले. प्रकाश के मुकाबले में उतरे बीजेपी प्रत्याशी पीसी मोहन को 602853 वोट मिले.

5ce50e8f210000650a80a332

राज बब्बर
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को 4,95,065 मतों से हार मिली है. राज बब्बर के लिए इस बार उनके बेटे ने भी जमकर कैम्पेन किया था. लेकिन राज बब्बर के कुछ भी काम न आया.

raj babbar pti 660 052319081843

यह भी पढ़े: CWC की बैठक में Rahul Gandhi दे सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा

जया प्रदा
एक्ट्रेस जया प्रदा रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. चुनावी नतीजों में जया प्रदा को 1,09,997 मतों से हार मिली. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी कैंडिडेट आजम खान से था.

dc Cover 28v6nrbug6uj6k6idlacjbvlv7 20190202163900.Medi

निरहुआ
भोजपुरी सुपरस्टार दि‍नेश लाल यादव न‍िरहुआ, उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पहली बार बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरे थे. न‍िरहुआ को चुनाव में 2,59,874 मतों से करारी हार मिली. आजमगढ़ की सीट पर निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अख‍िलेश यादव से था.

1557900929 akhilesh dinesh

यह भी पढ़े: Lok sabha 2019: जीत के लिए ऐसे जतन, कहीं पूजा कहीं हवन

पूनम स‍िन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी लखनऊ लोकसभा सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं. लेकिन पूनम स‍िन्हा को हार मिली. वो राजनाथ सिंह से 3,47,302 मतों से हार गईं.

Rajnath Singh Poonam Sinha

मुनमुन सेन
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की कैंडिडेट और एक्ट्रेस मुनमुन सेन 1,97,637‬ मतों से चुनाव हार गईं. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से था.

MoonMoonSen 1552391864

उर्म‍िला
महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई सीट से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर चुनाव में 4,65,247 मतों से हार गई हैं. उर्मिला को बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने हराया.

congress sabha election 2019 urmila matondkar joins a2d25a66 7d2a 11e9 98c6 ecfd32845dee

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button