FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरराजनीति

Lok sabha 2019: जीत के लिए ऐसे जतन, कहीं पूजा कहीं हवन

दिल्ली बीजेपी ने एक दुकान को 7 किलो के स्पेशल लड्डू केक बनाने का ऑर्डर दिया है. वहीं, बीजेपी सेंट्रल ऑफिस के लिए भी 4-5 किलो के ऐसे ही 9 केक के ऑर्डर दिए गए हैं.

1nvkfqvk laddoo


लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर में मतदान हुआ था. आज 8,000 से अधिक प्रत्याशियों के परिणाम आएंगे. 

amit shah modi

दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस दफ्तरों के बाहर हवन किया गया. ये तस्वीर बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर हो रहे हवन की है. 

Untitled design 6 1

16 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे एक ट्वीट किया था, जो इतिहास बन गया था. तब नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘India has won! भारत की विजय, अच्छे दिन आने वाले हैं’.

21DEHAWAN

वहीं, भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी मौन व्रत पर थीं. गोडसे को लेकर विवादित बयान देने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साध्वी की आलोचना की थी. गुरुवार को साध्वी ने सूर्य नमस्कार के साथ दिन की शुरुआत की.

1555955488Pragya

राजशेखरन कांग्रेस कैंडिडेट शशि थरूर और एलडीएफ के सी दिवाकरन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

After

यह भी पढ़े: सपना चौधरी ने इस Song पर किया हॉट डांस, Video viral

केरल के तिरुवनंतपुरम से बीजेपी कैंडिडेट कुम्मनम राजशेखरन ने अय्यागुरु आश्रम पहुंचकर पूजा की.

21kummanam2

कांग्रेस नेता शशि थरूर भी भगवान की पूजा करते दिखे. इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया कि क्या 5 साल के कुशासन और धर्मांधता से आज देश को बाहर निकालने का रिजल्ट आएगा?

लोकसभा चुनाव 2019 के आज परिणाम आ रहे हैं. लेकिन परिणाम से पहले कई लोकसभा कैंडिडेट्स भगवान की शरण में पहुंच गए. भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत की.

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button