सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मस्जिद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसका नाम मोदी मस्जिद है। तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित इस मस्जिद का नाम PM Modi के नाम पर रखा गया है। एक तस्वीर में मस्जिद के नाम का बोर्ड दिखाई दे रहा है, जिसमें अंग्रेजी और उर्दू में मोदी मस्जिद लिखा हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने कुछ लोग खड़े हैं और उनके पीछे PM मोदी का एक फ्लेक्स लगा दिख रहा है।
Muslims in Bangalore have named a mosque after @narendramodi Ji. Dont know how many are going to commit suicide after seeing this 😃😃😃 https://t.co/ERpRfyIxl7 pic.twitter.com/w9k6RDEGNQ
— Mahesh 🇮🇳 (@Mahesh10816) June 19, 2019
सच क्या है?
तस्वीर पूर्वी बेंगलुरू के टास्कर टाउन की मोदी मस्जिद की है। यह मस्जिद लगभग 170 साल पुरानी है। इस मस्जिद का नाम एक व्यापारी मोदी अब्दुल गफूर के नाम पर पड़ा था, न कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर। हाल ही में मस्जिद का नवीनीकरण करवाया गया था। नवीनीकरण के बाद जून की शुरुआत में मस्जिद का उद्घाटन किया गया है।
बैंगलोर टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर मोदी मस्जिद के उद्घाटन का एक वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो में 4:55 मिनट पर मोदी मस्जिद के प्रेसिडेंट मौलाना सैयद अल्ताफ अहमद मस्जिद के इतिहास के बारे में बताते हुए देखे जा सकते हैं।
दूसरी तस्वीर इंदौर की सैफी नगर मस्जिद की है। फ्लेक्स में लगी तस्वीर सितंबर 2018 की है, जब पीएम मोदी दाऊदी बोहरा समाज के ‘अशरा मुबारक’ में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने वायरल तस्वीर के फ्लेक्स वाली तस्वीर के साथ पीएम मोदी के दौरे की खबर पब्लिश की थी।
7c News की पड़ताल में पाया गया है कि बेंगलुरु की मोदी मस्जिद का नाम पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर नहीं रखा गया है। वहीं, पोस्ट की दूसरी तस्वीर इंदौर की सैफी नगर मस्जिद की है।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें