मुकेश अंबानी (Mukesh Ambai) के घर के बाहर विस्फोट के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की बात कही है, लेकिन दूसरे एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
हिरेन मनसुख वही शख्स थे, जिनकी स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन ले जाने के लिए किया गया था. उसी कार से धमकी भरा पत्र और कुछ वाहनों की नंबर प्लेट भी मिली थी.
कार से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं. जिनका इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया जाता है. और धमकीभरी चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में कहा गया था कि ये सिर्फ ट्रेलर है. चिट्ठी में लिखा है ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया फैमिली ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार ये सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.
जबकि मनसुख के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मनसुख हिरेन को मार कर डुबाया गया है. परिवार का आरोप है कि इसके पीछे बड़ी साजिश है. परिवार का कहना है कि मनसुख की लास्ट मोबाइल लोकेशन विरार दिखा रही है. जबकि उनका शव दूसरी जगह मिला है. दोनों लोकेशन में काफी अंतर है.