FEATUREDNewsजरूर पढ़ेजुर्मबड़ी खबरभारत
Trending

VIDEO महाराष्ट्र में दो संतो की भीड़ ने पीट – पीट कर की हत्या, देखती रही पुलिस

मुंबई (Mumbai) के पास पालघर (Palghar) में तीन लोगों की गांव वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। ये तीनों लोग मुंबई से गुजरात के सूरत में अपने साथी के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। गांव वालों ने इन्हें डकैत समझ कर इन्हें पीट पीट कर मार डाला।

गुरूवार की शाम मुंबई (Mumbai) के कांदिवाली इलाके से तीन लोग जिनमें दो साधु और एक ड्राइवर था। मुंबई के कांदिवली इलाके से मारुति ईको कार में सवार होकर सूरत निकले जहां उनके साथी की मौत हो गई थी। दोनो साधुओं को ही उनका अंतिम संस्कार करना था। जब इनकी गाड़ी महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक कर वापस भेज दिया। इसके बाद तीनों ने अंदरूनी जंगल वाले रास्ते से होकर आगे का फैसला किया।

इस बीच पालघर (Palghar) जिले के कई गांवों में अफवाह फैल गई कि लॉकडाउन (Lock Down) का फायदा उठाकर अपराधी तत्व बैखौफ होकर चोरी डकैती को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का अपहरण कर उनकी किडनी निकाल रहे हैं। इस अफवाह के चलते ग्रामीण झुंड बनाकर रात को सड़क पर पहरा दे रहे थे और हर आने जाने वाले पर शक करते हुए पथराव कर रहे थे। इस बीच इन साधुओं की गाड़ी महाराष्ट्र और केंद्र शासित दादरा नागर हवेली की सीमा के पास गडचिंचले गांव पहुंच गई। गांव वालों ने बिना कुछ सोचे समझे इनकी गाड़ी पर भी हमला कर दिया और इनकी गाड़ी पलट दी।

वहां पर मौजूद वनअधिकारी ने तुरंत फोन करके पुलिस को इत्तला दिया। पुलिस ने वहां पहुंच कर तीनों को ईको गाड़ी में से निकाल कर अपनी गाड़ी में बिठाया। तीनों ही तब तक काफी घायल हो चुके थे। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। गांव वालों की भारी भीड़ के सामने पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी, इसलिए तीनों घायलों को छोड़कर पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। भीड़ ने पीट-पीट कर पुलिस की गाड़ी में मौजूद तीनों लोगों को मार डाला।

महंत नरेंद्र गिरि ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से से मांग की है कि दोनों संतों की हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने आरोप लगाया है कि धर्म विशेष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में संतों की हत्या की है। यह जघन्य अपराध है। 

अखाड़ा परिषद आक्रोशित

बता दें की महाराष्ट्र संतो के साथ हुई घटना को लेकर अखाड़ों मठों मंदिरों के संतों में भयंकर आक्रोश है। बताया जा रहा है की ग्रामीणों ने दो महात्माओं को मार डाला। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही पुलिस को देखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि पुलिस वहां थी लेकिन संतो को बचाया नहीं गया । उन्होंने कहा की संत एक समाधि में जा रहे थे। पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए । महाराष्ट्र सरकार को इन सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी।

पुलिस ने 110 लोगों को किया गिरफ्तार

मृतकों में 70 साल के कल्पवृक्षगिरी महाराज, 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 30 साल के निलेश तेलगडें हैं। इस सिलसिले में पालघर जिले के कासा पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। तीनों लोगों की हत्या और पुलिस टीम पर हमले के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

https://youtu.be/DeBqPAqYVtQ


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button