गलवान में शहीद जवानों के नाम आए सामने, देश को इन पर है गर्व
भारत (India) और चीन (China) के बीच कई दशकों के बाद बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. लद्दाख के पास गलवान घाटी (Ladakh Lac Border) के पास बीते सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इनमें भारतीय सेना का एक कमांडिंग अफसर भी शामिल था. सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और अब बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए हैं.
देश में इन जवानों की शहादत को लेकर गुस्सा है और हर कोई चीन से बदला लेने की बात कर रहा है. इन जवानों के परिवारों ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के एक सदस्य ने देश के लिए जान दी है.
चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के नाम
बिहार रेजिमेंट –
- कर्नल बी संतोष बाबू, हैदराबाद
- नायब सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर
- नायब सूबेदार मनदीप सिंह, पटियाला
- नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन, मयूरभंज
- नायब सूबेदार दीपक सिंह, रीवा
- सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
- सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
- सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
- सिपाही गणेश हजदा, ईस्ट सिंघभूमि
- सिपाही गणेश राम, कांकेर
- सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज
- सिपाही राजेश ओराव, बीरभूम
- सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
- सिपाही सुनील कुमार, पटना
- सिपाही जय किशोर सिंह, वैशाली
81 एमपीएससी रेजिमेंट
- हवलदार सिपाही बिपुल रॉय, मेरठ
पंजाब रेजिमेंट
- सिपाही गुरुतेज सिंह, मनसा
- सिपाही अंकुश, हमीरपुर
- सिपाही गुरुविंदर सिंह, संगरूर
81 फील्ड रेजिमेंट
- हवलदार के पलानी, मदुरै
देश को अपने जवानों पर गर्व
बता दें कि इस घटना के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सभी सैनिकों को सलाम किया है. बुधवार को राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘..गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक है. हमारे सैनिकों ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए जान दे दी. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’
रक्षा मंत्री ने लिखा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं, देश उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है.
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें