News

Nanital : पहाड़ो से गिरहा हुआ एक छोटा सा हिल-स्टेशन !

अगर आप शहर की दौड़ भाग भरी  जिंदगी से बोर हो चुके हैं ‘और कुछ दिन के लिए थोड़ी शांति भरी जिंदगी जीना चाहते हैं तो यह जग आपके  लिए बनी हुई है’ नैनीताल  एक छोटा सा हिल स्टेशन है यह उत्तराखंड में बसा हुआ है’ यह समुद्र तल से 6358 फुट की ऊंचाई पर है यहां एक नैनीताल झील है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी  हुई हैं। 

यहां ग्रीष्म काल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जाता है और दिसंबर से फरवरी तक यहां हिमपात भी होता है जो लोग हिमपात के शौकीन है वह यहां पर दिसंबर से फरवरी तक आ जा सकते हैं और गर्मियों में नैनीताल की आबादी नैनीताल की कुल संख्या से 5 गुना ज्यादा तक बढ़ जाती है जिसका मुख्य कारण है मैदानी इलाके से आने वाले पर्यटक हैं।

नैनी झील के पास बहुत रौनक रहती  है झील  से लगा हुआ एक रोड है जिसे माल रोड कहा जाता है उस पर आपको खाने पीने की चीज है और कपड़े और बहुत से होटल मिल जाएंगे यहां शाम को बहुत रौनक रहती है।

नैनीताल से जुड़े कुछ घूमने लायक स्थान।

नैना देवी मंदिर!

 नैनी झील के उत्तरी किनारे पर  नैना देवी मंदिर स्थित है 1880  के भूकंप में यह मंदिर नष्ट हो गया था इसको दोबारा  से
बनवाया गया है यहां सती के शक्ति रूप की पूजा की जाती है मंदिर में दो नयन रखे हुए हैं माना जाता है  की  यह सती की आंखें हैं जिन को पूजा जाता है पौराणिक काल में कहा जाता है नैनी झील के स्थान पर सती की आंखें गिरी थी इसलिए यह मंदिर दोबारा  बनवाया गया था।

उत्तर में सबसे ऊंची चोटी नैनी पीक के नाम से प्रसिद्ध है’ जिसकी ऊंचाई 8579 फीट है नैनी पिक  कुछ 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर है नैनी पीक  काफी पॉइंट है कुछ 1 किलोमीटर का रास्ता आपको पैदल ही जाना पड़ेगा पर इस थकान भरी रास्ते के बाद आपको पिक पॉइंट से बहुत ही अच्छा दृश्य दिखाई देगा और यहां से पूरा नैनीताल दिखाई देता है।

किलबर नैनीताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित सुंदर गैलरी पर आप पिकनिक मनाने जा सकते हैं यहां पर हरे भरे ओक, पाइन, और रोडोडेंड्रन से भरे जंगल, जो यहां पर आराम फरमाने के लिए एकदम सही है.

यहां रंग-बिरंगे पक्षियों  की 580 से भी अधिक प्रजातियों के लिए चिड़ियाघर है जहां पर ब्राउन वुड-आउल (उल्लू), कॉलर ग्रॉसबीक, और सफेद गले वाले लाफिंग थ्रश शामिल हैं।

नैनीताल कैसे जाए !

नैनीताल  आप बस से भी जा सकते हैं और आप ट्रेन से भी जा सकते हैं  पर ट्रेन आपको 42 किलोमीटर पहले ही हल्द्वानी में उतार देंगे फिर आपको हल्द्वानी से नैनीताल तक किसी बस या टैक्सी से जाना पड़ेगा और आप अपनी पर्सनल कार और बाइक से  भी  जा सकते हैं।

Cheena Peak nainital

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button