NewsFEATUREDबड़ी खबरराजनीति

New Labour Code: मोदी सरकार 1 अक्टूबर से कर सकती हैं ये बड़ा बदलाव जानिए?

मोदी सरकार के नए लेबर कोड 2021 (New Labour Code) की वजह से आपके पीएफ (PF) में जाने वाला योगदान भी बढ़ जाएगा। पहले मोदी सरकार (Modi Government) यह नियम एक अप्रैल 2021 से लागू करने वाली थी, लेकिन राज्य सरकारों (State Governments) की सहमति नहीं मिलने की वजह से इसे अब एक अक्टूबर से लागू किया जा सकता है।

New Labour Code 2021 news: केंद्र सरकार (Central Government) आगामी एक अक्टूबर से नया लेबर कोड (New Labour Code) लागू करने की तैयारी कर रही है। अगर मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की योजना सिरे से चढ़ी तो आपको भी अब अपने दफ्तर में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करना होगा।

मोदी सरकार के नए

लेबर कोड 2021 (New Labour Code) की वजह से आपके पीएफ में जाने वाला योगदान भी बढ़ जाएगा। पहले मोदी सरकार यह नियम एक अप्रैल 2021 से लागू करने वाली थी, लेकिन राज्य सरकारों की सहमति नहीं मिलने की वजह से इसे अब 1 अक्टूबर से लागू किया जा सकता है।

नए लेबर कोड का असर

मोदी सरकार के नए लेबर कोड में कोड ऑन वेजेज, इंडस्ट्रियल रिलेशन, सोशल सिक्योरिटी और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ शामिल है। केंद्र सरकार अब इन नियमों को देशभर में लागू करना चाहती है और इससे जुड़ी तैयारियां कर रही हैं। एक बार वेज कोड (Wage Code) के लागू हो जाने पर वेतनभोगी एंप्लॉई को कई बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय इस बात पर भी चर्चा चल रही है कि एंप्लॉई का बेसिक मिनिमम सैलरी (Basic Minimum Salary) बढ़ा दिया जाए।

FOR MORE UPDATES FOLLOW 7cnews ON FACEBOOK AND TWITTER

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button