NewsFEATUREDजरूर पढ़े

दिल्ली में Night Curfew हुआ खत्म, जानिए किन किन चीज़ो से हटी पाबंदियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण  (Coronavirus) का ग्राफ काफी गिर गया है. वहीं मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में Night Curfew को खत्म कर दिया हैं कोरोना पाबंदियों में और ढील दिए जाने को लेकर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण Delhi Disaster Management Authority) की अहम बैठक हुई.इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) , सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) समेत कई लोग मौजूद रहे. कोविड की मौजूदा स्थिति पर मीटिंग के दौरान काफी चर्चा हुई और तमाम कोरोना प्रतिबंधों को हटाए जाने पर फैसला लिया गया.  हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक सकारात्मकता दर 1% से कम रहेगी.

केजरीवाल ने ट्वीट कर दी सभी पाबंदी हटाने की जानकारी

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से दिल्ली में सभी कोरोना पाबंदियां हटा ली जाएंगी. केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, ” डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस ले रहा है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा. कोविड के उचित व्यवहार का पालन करते हुए सभी शड जारी हैं. इस पर सरकार कड़ी नजर रखेगी. 

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद डीडीएमए की बैठक में कई फैसले लिये गए

  • सभी प्रतिबंध सोमवार से हटाए दिए जाएंगे
  • 1 अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जाएगा
  • मास्क ना पहनने पर 2000 के जुर्माने को कम करके 500 किया गया है.
  • सभी प्रतिबंध हटने का मतलब दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबन्दियों को हटाने का फैसला लिया गया है.
  • बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलेगी
  • दिल्ली में दुकानों और रेस्टॉरेंट खोलने की समय सीमा भी ख़त्म होगी

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button