FEATUREDजरूर पढ़ेजुर्मभारतराजनीति

बड़ी ख़बर: टल सकती है दोषी विनय की फांसी , कोर्ट ने दिए नए आदेश

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (Nirbhaya Case) अब एक अलग ही रूप ले रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने दाखिल की गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए कहा है कि दोषी विनय की दिमागी हालत बहुत खराब है। हालत इतनी खराब है कि उसने खुद को चोट पहुंचाई है। जेल की दीवार में सिर मारकर उसने खुद को घायल कर लिया है। दोषी के वकील ए.पी सिंह की इस याचिका पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल को विनय का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अब शनिवार को अगली सुनवाई होगी।

वहीं दोषी विनय के वकील एपी सिंह का कहना है कि विनय की मानसिक स्थिति इतनी खराब है कि उसने आपने आप को चोट पहुचाया है। उसने अपना सिर फोड़ लिया है। कोर्ट से दरखास्त है कि जेल से इस बारे में जानकारी लें। दोषी विनय को हाई लेवल ट्रीटमेंट दिया जाए।

चुनाव आयोग भी पहुंचे विनय के वकील

दोषी विनय के वकील एपी सिंह (S.P Singh) चुनाव आयोग भी पहुंच गए हैं। उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commision में इस पिटिशन दायर की है। उनका कहना है कि 30 जनवरी को विनय शर्मा की मर्सी पिटिशन दिल्ली सरकार के पास पहुंची थी। लेकिन जब रिजेक्श्न की रिकमेंडेशन की गई तो उस वक्त मनीष सिसौदिया न तो विधायक थे और न ही दिल्ली सरकार के गृह मंत्री।

दिल्ली में उस वक्त आचार संहिता लगी हुई थी। इतना ही नहीं उनके ओएसडी (OASD) के हस्ताक्षर की जो डिजिटल कॉपी लगी हुई है वह व्हाट्सएप (WhatsAap) का स्क्रीनशॉट है। उसे दया याचिका के साथ लगा दिया गया और उसके आधार पर 1 फरवरी को विनय की दया याचिका खारिज हो गई।

जेल में खुद को चोटिल करने की कोशिश

16 फरवरी को विनय ने तिहाड़ जेल में अपना सिर दीवार पर मार दिया था। इस कारण वह चोटिल हो गया था। हालांकि, उसको मामूली चोट आई थी।

वकील रवि काजी से मिलने से किया था इनकार

दिलचस्प यह भी है कि अभी 2 दिन पहले विनय ने लीगल सर्विस से मिले वकील रवि काजी से तिहाड़ जेल में मिलने से भी इनकार कर दिया था। विनय ने जेल के लोगों के माध्यम से ही कहलवा दिया था कि वह रवि काजी को अपना वकील नहीं रखना चाहता।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button