निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape) और हत्या के मामले में दोषी विनय शर्मा (Vinay Sharma) ने खुद को फांसी की सजा से बचाने के लिए एक और चाल चली है। मिली जानकारी के अनुसार, दोषी विनय ने अपनी सेल की दीवार से अपना सिर फोड़ लिया है, जिसमें उसे चोट भी आई है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया।
विनय (Vinay Sharma)ने ऐसा क्यों किया?
विनय शर्मा (Vinay Sharma) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बैरक नंबर 3 में रखा गया है। यह घटना सोमवार 16 जनवरी की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विनय ने सेल में अपना सिर पटका। हालांकि, इससे से पहले की वह दोबारा और जोर से ऐसा कर पाता तब तक बाहर खड़े सिपाही ने उसे रोक लिया।
बताया गया कि दोषी विनय खुद को फांसी से बचाने के लिए चाल चल रहा है। वह खुद को मेडिकल अनफिट (Medical Unfit) करने की कोशिश में है, ताकि उसकी फांसी टल जाए। इस घटना के बाद चारों दोषियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
डेथ वॉरंट जारी होने के बाद बदला दोषिओं रवैया
दावा किया है कि तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से ही दोषियों के रवैये में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनका रवैया पहले से ज्यादा आक्रामक हो गया है। अब उन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ रहा है। सीसीटीवी के जरिये भी एक कर्मचारी हमेशा चारों दोषियों पर नजर रख रहा है।
कब हो सकती फांसी?
17 फरवरी को अदालत ने निर्देश दिया था कि चारों दोषियों -मुकेश कुमार सिंह (Mukesh Kumar Singh) (32), पवन गुप्ता (Pawan Gupta) (25), विनय कुमार शर्मा (Vinay Kumar Sharma) (26) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) (31) को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाया जाए और तब तक लटकाये रखा जाए जब तक उनकी मौत न हो जाए। यह तीसरी बार है कि इन चारों के लिए अदालत से मृत्यु वारंट जारी किये गये हैं।