News

Exit Polls के नतीजों से Pakistan में बढ़ी टेंशन! जानिए PM मोदी की वापसी पर क्या कहता है PAK मीडिया

Exit Poll के नतीजे घोषित होने के बाद अब पूरा देश अपनी निगाहे 23 मई को घोषित होने वाले नतीजों पर टिका कर बैठा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी विश्व की निगाह भी दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र के नतीजों पर टिकी है, खासकर कि भारत के पडोसी, Pakistan की। जब से Exit Poll के नतीजे आए हैं तबसे पाकिस्तानी मीडिया में भी हिंदुस्तान की खबरें छाई हुईं हैं। तमाम चैनल अपनी डिबेट्स में इन एग्जिट पोल्स को लेकर चर्चा पे लगे हुए हैं।

तमाम पाकिस्तानी चैनल एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार के दुबारा आने को लेकर अपनी-अपनी राय बता रहे हैं। भारत की विपक्षी दलों की तरह पाकिस्तान के टीवी चैनल्स भी एग्जिट पोल्स गलत साबित होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। एक टीवी चैनल ने तो ये तक कह दिया है कि मोदी के सत्ता में आने से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाही और तेज हो सकती है। पाकिस्तान मीडिया खुद मान रहा है कि वो ब्रेसब्री से भारतीय चुनावों के नतीजों की घोषणा का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़े: VIDEO: दिल्ली के Najafgarh में युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, Tik Tok पर थे लाखों फॉलोवर्स

एक एक्सपर्ट ने माना कि अगर मोदी जीतते हैं तो पाकिस्तान को लेकर उनके नजरिये में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है। वहीं एक अन्य चैनल के एक्सपर्ट मानते हैं कि मोदी का फिर से पीएम बनने का मतलब है पाकिस्तान के लिए फिर से टफ टाइम शुरु होने वाला है।

यह भी पढ़े: Viral video: बिलकुल घोड़े की तरह दौड़ती है ये महिला….

दरअसल पाकिस्तानी मीडिया भी मानता है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को विश्व में अलग-थलग करने में बड़ी भूमिका निभाई है। यही कारण है कि एग्जिट पोल के नतीजे घोषित होने के बाद पाकिस्तान में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा 88 फीसदी नरेंद्र मोदी को सर्च किया जबकि 12 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को सर्च किया।

Times Now में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया में पाकिस्तानी लोग भी कह रहे हैं कि पीएम मोदी की सत्ता में वापसी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक कराई। पाकिस्तानी लोग कहते हैं कि मोदी की सत्ता में वापसी पाकिस्तान के लिए हितकारी नहीं हैं।

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button