कांग्रेस (congress protest) की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर साइकिल कूरियर से भेजी।
पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज देश के विभिन्न पेट्रोल पंपों के पास सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता शामिल हुए
कांग्रेस ने आक्रोश दिवस दिया नाम
देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को आक्रोश दिवस का नाम दिया है
‘बीजेपी सरकार ने पेट्रोल को 100 के पार पहुंचाया’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘BJP सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं।’
यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के पते पर साइकिल भेजी
कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर साइकिल कूरियर से भेजी। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अलग- अलग साइकिल बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में कूरियर के माध्यम से भेजी गई।
यह भी पढ़े : तारक मेहता की ‘बबीता’ के खिलाफ इंदौर में केस दर्ज: जानिए क्या है आरोप
आज फिर बढ़े दाम
बता दें कि देश में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल का दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.85 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 86.75 रुपए हो गई है.
साथ ही आपको बता दे की आज ट्विटर पर #BJPLootingIndia काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा हैं क्योकि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं