हाल ही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक 1965 केस हैं। वहीं 151 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि देशभर में तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
यह भी पढ़े
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा कि की वह कल देशवासियों से सुबह नौ बजे बात करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वह वीडियो संदेश के द्वारा देश को सम्बोधित करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च की शाम को देशवासियों से बात की थी और पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने का आग्रह किया था।
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है। सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है। सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं।