FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतहेल्थ
Trending

कोरोना वायरस के चलते PM नरेंद्र मोदी कल करेंगे देश को सम्बोधित ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला।

हाल ही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि बीते 24 घंटों में  कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक 1965 केस हैं। वहीं 151 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि देशभर में तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

यह भी पढ़े

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा कि की वह कल देशवासियों से सुबह नौ बजे बात करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वह वीडियो संदेश के द्वारा देश को सम्बोधित करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च की शाम को देशवासियों से बात की थी और पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने का आग्रह किया था।

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है। सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है। सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं।


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button