जानें, पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन को क्यों कहा,दादा अब ज्यादा हो रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर आज लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान बार-बार कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की ओर से हो रही टोका-टोकी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया।
पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसदों के वॉकआउट पर प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने स्टैंड को लेकर ही कंफ्यूज है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस इतनी कन्फ्यूज है कि उसका एक धड़ा राज्य सभा में अलग स्टैंड रखता है और दूसरा धड़ा लोकसभा में अलग ही स्टैंड रखता है। ऐसी पार्टी न अपना भला कर सकती है और न ही देश का भला कर सकती है।’
पीएम मोदी ने ये बात कांग्रेस सांसदों के वॉकआउट पर कही। पीएम ने कहा कि राज्य सभा में जो कांग्रेस सांसद हैं वे गंभीरता से चर्चा करते हैं लेकिन लोक सभा में उसी पार्टी के सांसद अलग व्यवहार कर रहे हैं।
पीएम मोदी बोले- अधीर रंजन जी ये ज्यादा हो रहा है!
लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी जब कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर बोलने लगे तो कांग्रेस सांसदों की ओर से बार-बार टोका-टोकी की जा रही थी।
इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने कई बार प्रधानमंत्री के सामने कृषि कानूनों को लेकर कुछ बातें कही। इस पर पीएम मोदी ने कहा- ‘अधीर रंजन जी अब ज्यादा रहा है।’
हालांकि पीएम ने इसके बाद तुरंत माहौल को हल्क ढंग से कहते हुए कांग्रेस नेता से कहा, ‘अधीर जी आप बंगाल में टीएमसी से ज्यादा पब्लिसिटी हासिल कर लेंगे। ये आप पर अच्छा नहीं लगता है। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों भाईयों का ये सदन भी और सरकार भी सम्मान करती है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जब किसानों का आंदोलन पंजाब में था, तब भी और जब वे दिल्ली की सीमा तक आए, तब भी सरकार के वरिष्ठ मंत्री उनसे लगातार चर्चा करते रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अब भी बातचीत के लिए तैयार है और अगर कानून में कुछ बदलाव करने की जरूरत है तो भी सरकार इसके लिए तैयार है।
विपक्ष की ओर से हो-हल्ला पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सोची-समझी रणनीति है ताकि सच को रोका जा सके। पीएम ने कहा कि शोर करने वालों को डर है कि झूठ और अफवाह का पर्दाफाश नहीं हो जाए।
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें