FEATUREDNewsजरूर पढ़ेविदेशहेल्थ

प्रधानमंत्री से लेकर फिल्म स्टार तक, जानें कौन-कौन है कोरोना वायरस की चपेट में…

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 873 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं रविवार को78 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 19 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इस बीमारी के लिए कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि 12 से 18 महीने के बाद ही कोई वैक्सीन आ सकेगी। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्था भी खतरे में हैं। इसके संकेत अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक संस्था ने दिये हैं।

जानिये कौन कौन संक्रमित हैं?

  • ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, 71 साल के प्रिंस चार्ल्स टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लेरेंस हाउस (शाही निवास) ने कहा है कि 71 साल के प्रिंस ऑफ़ वेल्स में कुछ लक्षण दिख रहे हैं मगर उनकी सेहत ठीक है। क्लेरेंस हाउस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रिंस चार्ल्स और केमिला स्कॉटलैंड में आइसोलेशन में रह रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रिंस चार्ल्स कैसे संक्रमित हुए।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने शुक्रवार (27 मार्च) को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।
  • स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) की पत्नी बेगोना गोमेज (Begoña Gómez) कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि भी की है। वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री पेड्रो और उनकी पत्नी की हालात स्थिर है।
  • हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) पहले ऐसे फिल्मी सेलिब्रिटी बने जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी खुद टॉम हैंक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी।
  • टॉम हैंक्स ही नहीं उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन (Rita Wilson) में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है। 63 वर्षीय रीटा और टॉम ऑस्ट्रेलिया में थे जहां उन्हें थोड़ा बुखार हुआ। जांच करवाने पर दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन (Peter Dutton) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो (Sophie Trudeau) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद दोनों ने खुद के अलग रहने की घोषणा की थी।
  • ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनार के संचार प्रमुख फेबियो वाजनगार्टन (Fabio Vazengarten) बीते सप्ताह अमेरिकी यात्रा के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अमेरिका की यात्रा के दौरान दोनों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस यात्रा के बाद वो कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
  • NBA स्टार (Rudy Gobert) 27 वर्षीय रूडी गोबर्ट में भी कोरोना के लक्षण पाए गए। इसके बाद उन्होंने जब जांच कराई तो जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एनबीए (NBA) ने इसके अगले सीजन की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया है।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button