NewsFEATUREDटेक गैजेट्स
Trending

PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट हुआ रोलआउट, जानें भारत में कब आ सकता है गेम

Tencent Games ग्लोबल एडिशन के लिए PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अपडेट के साथ इसमें कंपनी ने कई नए विपन्स के साथ कई फीचर्स ऐड किए हैं साथ ही कई सुधार भी किए हैं. अपडेट चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक आज से ये ऐपल स्टोर पर अवेलेबल होगा. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी ये उपलब्ध होगा.

भारत में लॉन्च को लेकर अभी भी असमंजस

पबजी मोबाइल इंडिया ( के भारत में लॉन्च होने की खबरें लगातार आती रही हैं. वहीं अभी भी इस पॉपुलर गेम की भारत वापसी पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कंपनी की तरफ से ये कहा जा चुका है कि ये गेम जल्द ही भारत में वापसी करेगा लेकिन सरकार की तरफ से इस गेम को हरी झंडी नहीं मिल पाई है. केंद्र सरकार फिलहाल इसको लेकर स्थिति साफ नहीं कर रही है. देखना ये होगा कि ये गेम भारत में कब दोबारा लॉन्च हो सकता है.

Azure करेगी डेटा प्रोटेक्ट

खबरों की मानें तो PUBG ने इस बार यूजर्स के डेटा को सुरक्षित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस Azure के साथ हाथ मिलाया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से तैयारी की जा रही है ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे.

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button