BREAKING: पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सड़क हादसे में मौत, देखे तस्वीरें
Deep Sidhu Death: पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल हाइवे के पास हुआ। दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब (Punjab) लौट रहे थे। दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों (Farm Law) के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले (Red Fort) में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।
Deep Sidhu के हादसे की तस्वीरें
कैसे हुआ दीप सिद्धू के साथ हादसा ?
एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दीप सिद्धू जा रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से उनकी गाड़ी जा टकराई. हादसा सोनीपत (Sonipat) ज़िले में हुआ है. दीप सिद्धू के शव को खरखौदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. महिला मित्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. दीप सिद्धू के निधन की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस ने बताया, “उन्होंने अपनी कार से पीपली टोल के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक ट्रक को टक्कर मार दी.”