FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारत

LIVE: राहुल गांधी का ‘मिशन कश्मीर’, 11 विपक्षी नेताओं को लेकर जा रहे हैं घाटी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटान के बाद कश्मीर के हालातों को जानने के राहुल गांधी 11 विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर जा रहे हैं। उधर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार रात बयान जारी कर राजनेताओं से घाटी की यात्रा नहीं करने को कहा। सरकार का कहना है कि इससे धीरे-धीरे शांति और आम जनजीवन बहाल करने में बाधा पहुंचेगी।

पेश है पल-पल का अपडेट्‍स-

12:16 IST

विपक्षी डेलिगेशन श्रीनगर रवाना

विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी है. विमान में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा मौजूद हैं. मनोज झा का कहना है कि हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है? हम लोग वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. हम इस देश के नागरिक हैं. शरद यादव ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. हम क्या भारत के हिस्से में जा नहीं सकते. डी राजा का भी यही कहना है कि हम सरकार की शांति के बारे में जानना चाहते हैं.

12:06 IST

राज्यपाल के बुलाने पर विपक्ष जा रहा कश्मीरः येचुरी

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने विपक्षी नेताओं को विनम्रतापूर्वक आमंत्रित किया था कि वे आएं और कश्मीर के हालात देख लें. हम उनके निमंत्रण का सम्मान करते हैं और आज श्रीनगर पहुंचेंगे.

12:00 IST

विमान में सवार डेलिगेशन

11:40 IST

11 विपक्षी नेता भी जा रहे कश्मीर घाटी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा. 11 विपक्षी नेताओं के साथ हालात का जायजा लेने जाएंगे.

11:14 IST

विमान में सवार हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर के लिए जाने वाले विमान में सवार हो चुके हैं. राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है.

प्रतिनिधिमं‍डल में शामिल हैं ये नेता: 
विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। दरअसल, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का न्योता दिया था।
 
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार कहती है हालात सामान्य हैं तो मुझे क्यों रोका गया। कश्मीर पर मोदी सरकार छुपा रही है। अगर हालात सामान्य हैं तो महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला को नजर बंद क्यों किया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया बयान :
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बयान में कहा कि ऐसे वक्त में जब सरकार राज्य के लोगों को सीमा पार आतंकवाद के खतरे और आतंकवादियों तथा अलगाववादियों के हमलों से बचाने की कोशिश कर रही है और उपद्रवियों तथा शरारती तत्वों को नियंत्रित करके लोक व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही है, तब वरिष्ठ राजनेताओं की ओर से आम जनजीवन को धीरे-धीरे पटरी पर लाने में बाधा डालने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
 
बयान में कहा गया है कि राजनेताओं से अनुरोध किया जाता है कि सहयोग दें और श्रीनगर की यात्रा नहीं करें, क्योंकि उनके ऐसा करने से अन्य लोगों को असुविधा होगी। वे पाबंदियों का भी उल्लंघन करेंगे जो अब भी कई इलाकों में कायम हैं। वरिष्ठ नेताओं को समझना चाहिए कि शांति, व्यवस्था और जानहानि को रोकने को शीर्ष प्राथमिकता देनी चाहिए।
Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button