राजस्थान के सीएम की आज होनी है घोषणा. जयपुर में पायलट और गहलोत के घरों की सुरक्षा बढ़ाई गई.
नई दिल्ली: राजस्थान में सीएम पद के नाम पर राहुल गांधी की अंतिम मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है राहुल गांधी ने अशोक गहलोत पर भरोसा जताया है. रात तक इस नाम का आधिकारिक एलान जयपुर में किया जा सकता है. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. अब राहुल गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां कम पद के दो दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ माने जा रहे हैं.
Congress leader Sachin Pilot leaves from Congress President Rahul Gandhi's residence in Delhi pic.twitter.com/EQZH4WaLad
— ANI (@ANI) December 13, 2018
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सूबे के अगले मुख्यमंत्री कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत होंगे. यानि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट रेस में पिछड़ गए. गहलोत पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पायलट और गहलोत दोनों आज जयपुर से दिल्ली आए और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. अब दोनों नेता जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा रात तक की जा सकती है.
यह भी पढ़े: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने रचाई शादी, तस्वीरें व वीडियो वायरल
समर्थकों ने की थी नारेबाजी
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसी ही मांगें बुधवार को जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी देखने को मिली थीं. वहां दोनों के समर्थकों ने पायलट और गहलोत के समर्थन में जमकर नारेबाजी की थी.
राजस्थान में ट्रेंड अनुसार कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस गठबंधन ने 199 में से 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे बीएसपी के 6 और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 100 सीटों की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें