NewsFEATURED

राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा, देखें भव्य तस्वीरें

Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तीन मंजिला इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य और अयोध्या का विकास ढाचा साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

20230721 093230

अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. नवंबर 2023 तक यह सारे कार्य पूरे हो जाने की उम्मीद है.

20230721 093233

आगामी वर्ष जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापित की जाएगी. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट के कई बड़े चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है.

20230721 093236

श्री राम जन्मभूमि मंदिर द्वितीय तल के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के द्वितीय तल के निर्माण की खूबसूरत और विहंगम तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में प्रथम तल के ऊपर द्वितीय तल के लिए पिलर का निर्माण होता दिखाई दे रहा है.

20230721 093239

रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि मंदिर के अन्य भागों का निर्माण कार्य 2025 तक जारी रहेगा. राम जन्मभूमि परिसर में तीन मंजिला मंदिर समेत समस्त निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होगा. इसी टाइमलाइन के साथ अयोध्या के विकास का ढांचा भी पूरी तरह विकसित हो जाएगा.

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button