NewsFEATUREDभारत

कलाकार ने 60 हजार सिक्कों से बना दिया राम मंदिर का अनोखा स्ट्रक्चर – देखें Photos

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम (Lord Ram) का भव्य मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक कलाकार ने सिक्कों से भगवान श्रीराम और भव्य राम मंदिर के अद्भुत स्ट्रक्चर का प्रदर्शन किया गया.

इस स्ट्रक्चर को बनाने के लिए एक रुपये और पांच रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है. भगवान श्रीराम और भव्य राम मंदिर बनाने के लिए कुल 60 हजार सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है. इन सिक्कों की कुल कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.

आपको बता दें कि अगस्त 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था, जिसके बाद मंदिर का निर्माण आरंभ कर दिया गया है. बता दें कि यूं तो राम मंदिर बनने की लागत लगभग 300 से 400 करोड़ होगी. लेकिन, पूरे राम मंदिर परिसर का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. 

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button