रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) अब स्टार बन चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू करवाने वाले हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक के बाद एक रानू के गाने रिलीज कर रहे हैं। ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आदत’ गाने की झलक के बाद अब हिमेश ने रानू के तीसरे गाने का वीडियो शेयर किया है। इस नए गाने में सबसे खास बात है रानू का अंदाज। इस बार रानू ज्यादा आत्मविश्वास के साथ गाती नजर आ रही हैं। वो हिमेश के बगल में खड़ी होकर गा रही हैं और अपने गाने को खुद भी इंजॉय करती दिख रही हैं। रानू इस वीडियों में हंसती-खिलखिलाती भी दिखाई दे रही हैं।
हिमेश रेशमिया ने इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आने वाले गाने ‘आशिकी में तेरी’ की झलक. रानू जी की बहुमुखी प्रतिभा और उनका आत्मविश्वास हर गाने के साथ बढ़ रहा है. आप सभी का धन्यवाद उनके चेहरे पर ये मुस्कान लाने के लिए’. बता दें कि ये गाना 13 साल पहले यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म ’36 चाइना टाउन’ के गाने ‘आशिकी में तेरी’ का रीमेक है. इस गाने के लेटेस्ट वीडियो में भी रानू आलाप देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में ‘आशिकी में तेरी’ का म्यूजिक प्ले हो रहा है.
यहां देखें रानू का नया गाना-
हर बार की तरह इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। हर कोई रानू ने की आवाज और नए अंदाज का फैन हुआ जा रहा है। हिमेश द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट्स में देखें तो हर कोई इस गाने का बेसब्री से इंतजार करता दिख रहा है। बता दें कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ के लिए गाने गाए हैं। इस फिल्म के अभी तक तीन गाने सामने आ चुके हैं और अब देखना होगा कि रानू अब किस गाने से अपने फैंस का दिल जीतने वाली हैं।
10 साल तक कभी रेलवे स्टेशन तो कभी गलियों में गाना गाकर पेट पालने वाली रानू अब अपने टैलेंट के दम पर मशहूर हो चुकी हैं। रानू की दुख भरी कहानी सुनने के बाद तो लोग और भी उनके मुरीद हो चुके हैं। ऐसी खबरें भी आई थीं कि रानू पर जल्द ही बायोपिक भी बनने वाली है। जिसमें उनकी जिंदगी के सफर को बारीकी से दिखाया जाएगा।
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे