FEATUREDNewsजरूर पढ़े

बिहार में फिर बड़ी नक्‍सली वारदात, बीजेपी नेता के घर को नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया

Bihar: गया में नक्‍सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व पूर्व जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) अनुज कुमार सिंह के पैतृक आवास को विस्‍फोट से उड़ा दिया। पूर्व एमएलसी कर परिवार लंबे समय से नक्‍सलियों के निशाने पर है। घटनास्‍थल पर नक्‍सलियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्‍कार से संबधित पर्चे भी छोड़े।

मिली जानकारी के अनुसार, डुमरिया में पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह का घर है। यहां उनके चाचा के परिवार के सदस्य और एक मजदूर रहते हैं। नक्सलियों ने बुधवार रात करीब 11 बजे उड़ा दिया।घटना के पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता के चचेरे भाई जय सिंह को घर से बाहर निकाल दिया और उनके साथ मारपीट भी की। हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह को नक्सली धमकी दे रहे थे. नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर रखा है जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने वहां छोड़े अपने पर्चे में जनप्रतिनिधियों पर जनता के मुद्दों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है।

भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर है। गौरतलब है कि अनुज गया स्थित घर में रहते हैं और अपने पैतृक घर भी आते रहते हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

यह भी पढ़े: LOKSABHA ELECTION 2019: बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री और विधायकों समेत 20 से ज्यादा नेताओ ने छोड़ी पार्टी

गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने इसी तरह जनार्दन राय के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया था. फिलहाल नक्सलियों की धरपकड़ का काम चल रहा है.

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button