समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख Akhilesh Yadav पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी के गढ़ आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। आजमगढ़ सीट पर पहले मुलायम सिंह यादव लड़ते थे, जो 2019 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनावी अभियान को गति देने से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. समाजवादी पार्टी ने आज अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें लिस्ट में करीब 40 सपा नेताओं के नाम हैं. इनमें अखिलेश यादव, आजम खान के नाम तो हैं, मगर इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है.
यह भी पढ़े: LOKSABHA ELECTION 2019: बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री और विधायकों समेत 20 से ज्यादा नेताओ ने छोड़ी पार्टी
समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव, जया बच्चन, तेज प्रताप यादव समेत करीब 40 नेताओँ के नाम हैं. मगर इस लिस्ट में मुलायम सिंह का नाम कहीं नहीं है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने एक और ट्वीट कर ऐलान किया कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे वहीं आजम खां रामपुर से चुनाव लड़ेंगे.
आजमगढ़ के मुसलमानों, जाटवों और यादवों की आबादी सपा-बसपा गठबंधन का मुख्य वोट बैंक है। 2014 में, बसपा और सपा का संयुक्त वोट शेयर 64 प्रतिशत था, जबकि भाजपा उम्मीदवार रमाकांत यादव का 28.8 प्रतिशत था।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2019: BSP प्रमुख Mayawati नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
अखिलेश ने कन्नौज से 2009 का लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन 2012 में यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सीट खाली छोड दी थी। उनकी पत्नी डिंपल यादव 2019 का चुनाव उसी सीट से लड़ेंगी।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें
What kind of strategy is this , suddenly all the celebrities have started entering in politics.