64MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy F42 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा 6000 का डिस्काउंट
सैमसंग ने अपनी एफ सीरीज के पहले 5जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F42 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। फोन में 5जी के 12 बैंड्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy F42 5G मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला iQoo Z3, Motorola Edge 20 Fusion और Realme X7 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।
Samsung Galaxy F42 5G की कीमत
Samsung Galaxy F42 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। फोन को मैटे एक्वा और मैटे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री तीन अक्तूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन के पहले वेरियंट को 17,999 रुपये और दूसरे को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह कीमत सिर्फ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के लिए ही है।
Samsung Galaxy M42 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F42 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy F42 5G का कैमरा
सैमसंग के इस 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड, पैनोरमा, प्रो और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy F42 5G की बैटरी
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W के चार्जर का सपोर्ट है।