पिछले कुछ दिनो से दिल्ली मेट्रो में आए दिन कोई ना कोई हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इस बार मेट्रो से जुड़ा एक अलग तरह का हादसा सामने आया है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे के दरवाजे में साड़ी फंसने की वजह से 40 साल की एक महिला घायल हो गयी। ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंसने से महिला प्लेटफार्म पर घिसटती चली गई और उनके सर पे चोट भी लगी। पीड़िता गीता अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रही थी। यह घटना ब्लू लाइन पर मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई।
महिला के पति जगदीश प्रसाद ने बताया, ‘गीता और मेरी बेटी नवादा से यात्रा कर रहे थे। वे मोती नगर स्टेशन पर उतरे तभी गीता की साड़ी का पल्लू दरवाजे बंद होते समय अटक गया। नतीजतन, वह प्लेटफॉर्म पर कुछ दूरी तक घिसटती गई।’
Blue Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 16, 2019
Normal service has resumed. https://t.co/RGa3d6yu1Q
महिला के सिर पे चोट लगने के चलते उन्हें नज़दीकी अस्पपाल में भर्ती कराया गया है। प्रसाद ने कहा, ‘मुझे मेरी बेटी का फोन आया जिसने मुझे घटना के बारे में बताया। यात्रियों में से एक ने ट्रेन को रोकने के लिए चालक को सचेत करने के लिए आपातकालीन बटन दबाया, जिससे ट्रेन रुकी।’
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि यह घटना मोती नगर स्टेशन पर हुई। एक ट्वीट में DMRC ने बताया कि मोती नगर और राजेंद्र प्लेस स्टेशनों के बीच सेवाएं संक्षिप्त रूप से प्रभावित हुईं। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ती है।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें