जिले एक मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर का बच्चों से पैर दबवाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टीचर आराम फरमा रहे हैं और छोटा-सा बच्चा उनका पैर दबा रहा है। इस वीडियो को देखने से ये साफ पता चल रहा है कि बच्चों के प्रति शिक्षक का व्यवहार कैसा होगा?
बलरामपुर प्रखंड के शरीफनागर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्दोल में पदस्थापित शिक्षक मोहम्मद हाली द्वारा चौथी कक्षा के एक छात्र से वर्ग संचालन के दौरान ही पांव दबवाने का वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक पर जहां विद्यालय के बच्चों से अपने पैर दबवाने का आरोप है वहीं उनसे शौचालय साफ करवाने का भी आरोप लगाया गया है। शनिवार को इस वीडियो को देखने के बाद अभिभावकों ने स्कूल पर धावा बोला और जमकर हंगामा मचाया है।
टीचर पर आरोप है कि वह बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर सोते रहते हैं। वायरल वीडियो में भी यह बात देखी जा सकती है कि वो आराम से कुर्सी पर सो रहे हैं और एक छोटा बच्चा उनके पैर दबा रहा है। वीडियो वायरल होते ही सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंच गए। अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि बच्चों से यहां काम करवाया जाता है। जिससे उनकी मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है।
हालांकि इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस सम्बंध में कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hindi News, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें