FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतविदेश

Srilanka blasts: ईस्टर पर श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्च समेत 8 जगह धमाके, 158 की मौत, 400 घायल

कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान बम धमाका हुआ है. धमाके तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुए हैं.

कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 6 बम धमाके हुए हैं. धमाका तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुआ है. घटना में 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 घायल हैं. 

धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भाग लेंगे.श्रीलंका के इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि भयानक दृश्य. आपातकालीन दल पूरी ताकत से सभी स्थानों पर हैं. हम कई घायलों को अस्पताल ले गए. उम्मीद है कि कई लोगों की जान बच गई.

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8.45 बजे हुआ. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने कहा कि कम से कम 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हर्षा डिसिल्वा ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री बेंटोला से लौट रहे हैं. इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़े: बैन होने के बाद भी Tik Tok करेगा भारत में 69.3 अरब का निवेश

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने कुछ विदेशी नागरिकों समेत कई कैजुअल्टी होने की आशंका जाहिर की है.

शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो के सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली.

सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट

बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्चों में और होटल शांगरी ला और किंग्सबरी सहित होटलों में धमाका हुआ है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button