FEATUREDNewsबड़ी खबर

शारदा यूनिवर्सिटी की पहल, नॉएडा सेक्टर 31 में आयोजित होगा मेडिकल कैंप

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) अपने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत एक विशेष डेंटल स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट शिविर ग्राम निठारी, सेक्टर 31 के वासियों व स्कूल के बच्चों के लिए शुक्रवार, 9 नवंबर, 2019 को आयोजित करेगा। यह कैंप सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जिसमें आने वाले सभी लोगो को मौखिक बीमारियों की स्क्रीनिंग तथा उसका इलाज मुहैया कराया गया व उन लोगों को ओरल हैल्थ किट बांटी जाएगी । गांव वासियों को हैल्थ टॉक भी दी जाएगी जिसमें उनको मौखिक व शारीरिक स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा। स्पेशलाइज्ड ट्रीटमेंट के लिए रेफर किए जाने वाले मरीजों को डेंटल कॉलेज की फ्री बस सेवा के द्वारा इलाज मुहैय्या कराया जाएगा।

749b10c3 9ace 4ded b049 4dafb43d263b

यह कैंप श्री पी के गुप्ता, चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी, श्री वाई के गुप्ता प्रो चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी, डॉ एम सिद्धार्थ, डिन स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के नेतृत्व में किया जाएगा तथा इसके सफल आयोजन के लिए डॉक्टरों की टीम में डॉ स्वाति शर्मा, डॉ अलंकृता चौधरी, डॉ कुलदीप धनकर, डॉ साहिल ठाकर, जूनियर डॉक्टर्स : डॉ खुशबू जैन, डॉ पूजा, डॉ रश्मि, डॉ रेणू, डॉ प्रिया, डॉ रदम, तथा इंदरजीत, नरेश, शाहरुख शामिल रहेंगे।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button