BollywoodFEATUREDNewsजरूर पढ़ेमनोरंजन

Sidharth Shukla की मौत के बाद क्या क्या बोली Shehnaaz Gill?

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को दुनिया से गए करीब चार महीने बीत चुके हैं. उनके फैंस उनकी यादों को यादकर आज भी भावुक हो जाते हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद फैंस चाहते थे कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) खुलकर बात करें. सिद्धार्थ के निधन के चार महीने बाद शहनाज ने खुलकर बात की. शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Shehnaaz Gill on Sidharth Shukla) को याद किया है. उन्होंने ब्रह्माकुमारी बी.के. शिवानी (Spiritual teacher BK Shivani) से इस सभी बातों को शेयर किया. शहनाज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने यूट्यूब चैनल पर करीब एक घंटे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अपने वीडियो में शहनाज ने बी.के. शिवानी से बात करते हुए कहा, ‘मैं सिद्धार्थ शुक्ला से कई बार कहती थीं कि मुझे बहन शिवानी (ब्रह्माकुमारी बी.के. शिवानी) से मिलना है. मुझे वह बहुत पसंद हैं. तब वो हमेशा कहते थे, बिलकुल एक दिन जरूर मिलेगी. चिल कर और वो हुआ… मैं आपसे मिली. आपसे मिलने का मेरा हमेशा से इरादा था और वह शायद किसी तरह आप तक पहुंचा, तो फिर हम जुड़े’.

‘पहले बॉडी को लेकर ज्यादा सहज लेकिन अब…’
शहनाज ने कहा, ‘किसी न किसी का कोई न कोई चला ही जाता है. हमें हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें और रहना था. अभी मेरा ये नहीं पूरा हुआ.. मैं भी पहले बॉडी को लेकर ज्यादा सहज थी, लेकिन अब मैं आत्मा को लेकर ज्यादा सहज हूं.’

सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए शहनाज ने कहा, ‘मैं अक्सर सोचती हूं कि उस आत्मा ने मुझे इतना ज्ञान कैसे दे दिया. मैं पहले लोगों का विश्लेषण नहीं कर पती थी. मुझे बहुत भरोसा था और मैं उस समय वाकई मासूम थी, लेकिन उस आत्मा ने मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखाया. भगवान ने मुझे उस आत्मा से मिलवाया और हमें दोस्त की तरह साथ रखा ताकि वह मुझे जीवन में कुछ सिखा सके’.

‘पिछले डेढ़-दो सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा’
सिद्धार्थ को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले डेढ़-दो सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है. मेरा रास्ता ईश्वर की ओर जाने वाला था और शायद इसीलिए वो आत्मा मेरे जीवन में आई. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. उसने मुझे आप जैसे लोगों से मिलवाया. मैं सब कुछ मजबूती से संभाल सकती हूं, मैं अब बहुत मजबूत हूं’.

शहनाज गिल आगे कहती हैं, ‘हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है. उनका कपड़ा बदल हो चुका है लेकिन, वो कही न कही आ चुके हैं. शक्ल उनकी बदल गई है लेकिन, वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं. उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है, फिर शायद कभी जारी होगा.’ शहनाज आगे कहती हैं कि किसी के जाने पर रोने से केवल दर्द बढ़ेगा, कम नहीं होगा.

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button