Sonu Nigam का खुलासा- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है सुसाइड की खबर, VIDEO
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने बड़ा खुलासा किया है। सोनू निगम का कहना है कि संगीत जगत से भी जल्द आत्महत्या की खबर आ सकती है।
मशहूर सिंगर सोनू निगम के इस खुलासे के बाद एक बार फिर सिनेमा जगत हैरान है। सोनू ने बाकायदा इस बारे में वीडियो पोस्ट किया है और तमाम खुलासे किए हैं।
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक की दुनिया में नए सिंगर्स का दर्द बयां किया है। वीडियो जारी कर उन्होंने संगीत के माफियाओं को निशाने पर ले लिया है। इस वीडियो में सोनू निगम ने बताया है कि किस तरह एक-दो लोगों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा रखा है। सोनू का आरोप है कि ये ही लोग हैं जो तय करते हैं कि किससे गावा गवाना और किससे नहीं।
वीडियो में क्या कहा Sonu Nigam ने
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने वीडियो की शुरुआत में कहा: “आज कल पूरा भारत कई तरह के प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से मेंटल और इमोशनल प्रेशर. दुख होना लाजमी भी है क्योंकि हमने अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखा है. कोई बहुत ही निष्ठुर होगा जो इससे प्रभावित ना हो. इसके अलावा भारत-चीन के बीच जो चल रहा है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. मैं एक भारतीय हूं उससे भी ज्यादा एक इंसान हूं. मुझे दोनों ही चीजों से बहुत दुख हो रहा है.”
सोनू निगम (Sonu Nigam) वीडियो में आगे कह रहे हैं: आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में ऐसा सुन सकते हैं या किसी कंपोजर या संगीतकार के बारे में सुन सकते हैं. फिल्मों से बड़ा है म्यूजिक माफिया. आज कल का माहौल बहुत खराब है. बिजनेस करना ठीक है, लेकिन इस तरह रूल करना ठीक नहीं है. मैं बहुत छोटा था जब इस इंडस्ट्री में आया था इसलिए मैं इससे निकल गया. लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं वो परेशान हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री के 2 लोगों के हाथों में ताकत है जो डिसाइड करते हैं कि इस सिंगर को लो, दूसरों को नहीं. आप लोग ऐसा मत करो. बद्दुआ बुरी चीज होती है. मैं रोजाना कई नए सिंगर्स से बातें करता हूं वो बहुत परेशान हैं”
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने आगे कहा कि जब मेरे साथ ये ऐसा कर सकते हैं तो नए बच्चों के साथ क्या करते होंगे. वो आपकी सहायता चाहते हैं. थोड़ा सा दयालु बनिए. सोनू निगम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोनू निगम ने इस सुपरस्टार पर साधा निशाना, बोले- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है बुरी खबर
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें