Colombo और Sri Lanka के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाके हुए हैं. धमाका तीन चर्च और 4 होटल में हुआ है. घटना में 158 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 घायल हैं. मरने वालों में 35 विदेशी हैं. पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है.
यह भी पढ़े: Srilanka blasts: ईस्टर पर श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्च समेत 8 जगह धमाके, 158 की मौत, 400 घायल
इस बीच पूरे देश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आत्मघाती हमलावर द्वारा दो चर्चों में विस्फोट किया गया है.
VIEWER DISCRETION IS ADVISED!
— Press TV (@PressTV) April 21, 2019
Report: Explosions hit two Sri Lankan churches, two #Colombo hotels pic.twitter.com/nxHmpY60UQ
Pray For Sri Lanka 🇱🇰 🙏
Blasts in churches and hotels in Sri Lanka. 10 dead and over 50 hospitalized including foreigners #LKA #SriLanka #EasterSunday #Colombo #PrayForSriLanka #ColomboBlast pic.twitter.com/ub0xCNvoeB— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) April 21, 2019
2 loud explosions at Shangrila Colombo. Hire evacuated. Emergency services in action, a lot of people being rushed to the hospital. Police/Ambulance/Fire Brigade all reached within 2-4 mins of report. 😳🙏🏼 pic.twitter.com/g8cwJWAHZz
— Akshat (@akshat_saraf) April 21, 2019
धमाका उस वक्त हुआ जब चर्च में ईस्टर की प्रार्थनासभा चल रही थी. श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और होटल शांगरी ला समेत 6 जगहों पर ब्लास्ट हुआ. जिसमें 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. किसी आतंकी संगठन ने अभी तक कोलंबो बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पीएम मोदी ने की निंदा
श्रीलंका में चर्च और होटल पर हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे क्षेत्र में इस तरह के बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें
Rest in peace