किसानों का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, कही ये बड़ी बात
रविवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह (Sukhbir Singh Badal ) बादल दिल्ली-यूपी की सीमा के पास गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर चल रहे किसान आंदोलन पहुंचे। गाज़ीपुर पहुंचकर उन्होंने किसानों का समर्थन (Farmer Protest) किया.
गाजीपुर बॉर्डर पर सुखबीर सिंह बादल ने किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से भी मुलाकात की और उन्हें सिरोपा भेंट किया. इतना नहीं ही, बादल ने अपने हाथों से राकेश टिकैत को पानी भी पिलाया. सुखबीर बादल ने टिकैत को समर्थन का भरोसा दिया और यह भी स्पष्ट कर दिया की उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.
Sukhbir Singh Badal ने क्या क्या कहा?
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पीएम मोदी (PM मोदी) को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के किसान इकट्ठे हैं और वह साथ मिलकर ही इस लड़ाई को लड़ेंगे.
मुलाकात के बाद सुखबीर बादल ने कहा, ‘मैं आज समूचे देश के किसानों की तरफ से राकेश टिकैत को बधाई देने आया था, मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल और इनके पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने साथ में मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ी, हमारी पार्टी और सारे किसान इनके साथ हैं।
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें