पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने तालिबान की जमकर तारीफ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद तालिबान (Taliban) ने देश को पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी है. अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गई है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है.’’
अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी वाशिंगटन में अभियान सम्पन्न होने की घोषणा की और बताया कि काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम जोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी.
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने तालिबान की जमकर तारीफ की है. अफरीदी के मुताबिक तालिबान इस बार पॉजिटिव माइंड के साथ आया है.
शाहिद अफरीदी(shahid-afridi) एक वीडियो में कहते दिखे, “तालिबान इस बार बड़े पॉजिटिव फ्रेम माइंड के साथ आया है, ये चीजें पहले नजर नहीं आईं. माशाल्लाह ये जबरदस्त पॉजिटिविटी की तरफ चीजें नजर आ रही हैं. महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स में आने की इजाजत मिल रही है.”
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भारत की मौजूदा अध्यक्षता में अफगानिस्तान के हालात पर एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें मांग की गई है कि युद्ध प्रभावित देश का इस्तेमाल किसी देश को डराने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाए. इस प्रस्ताव को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेश किया.
प्रस्ताव में मांग की गई है कि अफगानिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या किसी देश पर हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए न किया जाए.
FOR MORE DAILY NEWS UPDATE , FOLLOW 7cnews ON FACEBOOK AND TWITTER