शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंचे। रिम्स के पेइंग वार्ड (RIMS paying ward) में मिलकर निकले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने पिता की गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखायी दिए। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि “उनके पिता की किडनी सिर्फ 37 प्रतिशत ही काम कर ही है, अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब इंसान की किडनी 63 फीसदी काम न करें तो उसका स्वास्थ्य का हाल क्या होगा”
पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य (Lalu Prasad health) बहुत अच्छा नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। इलाज (Treatment) के लिए बाहर ले जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इलाज कहीं भी बस अच्छा होना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि “देश की स्थिति को लेकर उनके पिता काफी चिंतित हैं।लालू प्रसाद का हालचाल लेने पहुंचे सुभाष यादव
तेजस्वी यादव के साथ चतरा लोकसभा से प्रत्याशी रहे सुभाष यादव भी लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे थे, इससे पहले कटोरिया की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम रिम्स पहुंची और लालू प्रसाद से मुलाकात की। बता दें कि चारा घोटाले में दोषी लालू प्रसाद बीते एक साल से रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे