बैन होने के बाद भी Tik Tok करेगा भारत में 69.3 अरब का निवेश
भारत में Tik Tok डाउनलोड पर रोक लग चुकी है, लेकिन TikTok की पेरेंट कंपनी (ByteDance) इसके बावजूद भारत में 1 अरब डॉलर यानि की लगभग 69.3 अरब रुपए के निवेश करने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने कुछ ऐप्स के लिए भारत में 100 मिलियन का निवेश किया था। इन ऐप्स की सूचि में Vigo, Helo और Tik Tok शामिल हैं। गौरतलब है की अगले महीने भारत में ByteDance एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बाइट डांस के इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी के डारेक्टर ने कहा है कि कंपनी पिछले कुछ महीनों से कॉन्टेंट मोडरेशन पॉलिसी को मजबूत कर रही है। उन्होंने भारत में टिक टॉक बैन पर दुख जताते हुए कहा है, ‘जाहिर है हम ताजा डेवेलपमेंट से निराश हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस समस्या का हल करेंगे। भारतीय यूजर्स के लिए हम कमिटेड हैं। कंपनी के तौर पर हम अगले तीन साल में भारत में 1 अरब का निवेश करेंगे, और हम इस तरह से भारत में बने रहेंगे’
यह भी पढ़े: भारत में हमेशा के लिए बैन हुआ TIK TOK
Tik Tok के मुताबिक भारत में इस ऐप के 130 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं। इतना ही नहीं कंपनी भारत में इस साल के आखिर तक अपने कर्मचारियों की संख्या 1,000 तक करेगी।
सूत्रों के मुताबिक ByteDance भारत में जल्द एक नया वीडियो शेयरिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कंपनी के टोटल 20 ऐप्स हैं जिनमें से भारत में महज़ तीन हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि आने वाला ऐप भारत में टिक टॉक को रिप्लेस करेगा या फिर ये उससे अलग प्लेटफॉर्म होगा।
यह भी पढ़े: FACEBOOK समेत Instagram और WhatsApp बंद, जानिए वजह
7C को दिए एक इंटरव्यू में Tik Tok की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि 85% टिक टॉक यूजर्स एडल्ट हैं और कंपनी के लिए शॉर्ट वीडियोज और यूजर द्वारा बनाए गए कॉन्टेंट मायने रखते हैं ।
उन्होंने यह भी कहा है कि ये शॉर्ट वीडियोज लोगों के लिए खुद को एक्सप्रेस और दूसरों से इंटरऐक्ट करने का जरिया भी बन रहा है। सेफ्टी फीचर्स के बारे उन्होंने कहा है कि इसमें कई सेफ्टी फीचर्स हैं और कंपनी ने 60 लाख वीडियोज हटाए हैं।
गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट के टिक टॉक बैन को लेकर आदेश के बाद कंपनी ने आफिशियल स्टेटमेंट में कहा था कि कंपनी को भारतीय न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। हालांकि इसके बाद कंपनी की तरफ से ये भी कहा गया कि टिक टॉक बैन भारत में फ्री स्पीच के लिए नुकसानदेह है।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें