World Cup 2019: टीम से कटा इस PAK क्रिकेटर का नाम, पोस्ट की मुँह पर टेप लगी फोटो
World Cup 2019: अपने इस 'अपमान' पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान निराशा नहीं छुपा पाए, उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की जिसमें वे मुंह पर टेप लगाए नजर आ रहे हैं. साथ में लिखा है, 'मैं कुछ कहना नहीं चाहता. सच कड़वा होता है.'
World Cup 2019 शुरू होने में बस कुछ ही समय रह गया है और पाकिस्तान की टीम अभी से ही सुर्खियां बटोरने लगी है. सूत्रो की माने तो पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ही टीम में बड़ी फेरबदल की है। बता दें की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज जुनैद खान को टीम से निकाल दिया है। जिसके चलते जुनैद ने अपना गुस्सा ट्विटर पे पोस्ट करके जाहिर किया। उनका इस बड़े टूर्नामेंट में खेला जाना तय माना जा रहा था. बहरहाल सेलेक्टर्स ने अब आबिद अली और जुनैद खान की जगह आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को टीम में जगह देने का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़े: Viral video: बिलकुल घोड़े की तरह दौड़ती है ये महिला….
अपने इस ‘अपमान’ पर जुनैद निराशा नहीं छुपा पाए, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोटो पोस्ट की जिसमें वे मुंह पर टेप लगाए नजर आ रहे हैं. साथ में लिखा है, ‘मैं कुछ कहना नहीं चाहता. सच कड़वा होता है.’ अपने ट्वीट में जुनैद ने हालांकि कोई बात नहीं कही है लेकिन वे इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहने में सफल हो गए हैं. अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने टीम में ‘घमासान’ के संकेत जरूर दिए हैं. जुनैद ने अपना यह पोस्ट बाद में हटा दिया. हालांकि उनके पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग अभी भी शेयर कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उसे 0-4 की हार का सामना करना पड़ा. लगभग हर मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छा स्कोर दिया लेकिन गेंदबाजों की नाकामी के कारण टीम इन स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई.
यह भी पढ़े: Delhi के Dwarka में दिन-दहाड़े बदमाशों ने की Firing, Video आया सामने, कमज़ोर दिल वाले ना देखें
18 अप्रैल को घोषित 15 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम में चयनकर्ताओं ने आबिद अली और जुनैद खान की जगह क्रमश: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को शामिल किया है, जबकि वहाब रियाज को फहीम अशरफ की जगह बुलाया गया है. जुनैद ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक 76 वनडे में 110 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जुनैद को दो वनडे खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्हें 2 ही विकेट मिले.
यह भी पढ़े: नाथूराम गोडसे ने एक को ही मारा था, Rajiv Gandhi ने तो 17000 लोगों की हत्या की थी: BJP सांसद
आमिर के अलावा तेज गेंदबाज वहाब रियाज को भी टीम में जगह दी गई है. ये दोनों तेज गेंदबाज पिछले माह घोषित की गई पाकिस्तान की वर्ल्डकप की शुरुआती टीम में नहीं थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार, आमिर चिकनपॉक्स से पूरी तरह उबर चुके हैं. आमिर और वहाब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले वार्मअप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें