News
Russia vs Ukraine: यूक्रेन में घुसी रूसी सेना, हमले से कैसे मची तबाही, देखें पहली तस्वीरें
Russia vs Ukraine: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आखिरकार यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हालांकि, पुतिन से सिर्फ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन (Special Military operation) बता रहे हैं. यूक्रेन पर कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है.
रूस की तरफ से यूक्रेन के कई शहरों में धमाके किए हैं. क्रूज (Cruise Missile) और बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missile) दागी गई हैं. रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाले और वापस जाए. यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है और यह सब कुछ नियो नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है. पुतिन ने ये ऐलान UNSC की बैठक की बीच किया है. यह बैठक रूस-यूक्रेन तनाव पर ही चल रही है, अब रूस पर कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है.