FEATUREDNewsजरूर पढ़ेजुर्मबड़ी खबर

उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुकः एम्स ने दी बुरी ख़बर

दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव बलात्कार  मामले की पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता तथा उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोमवार को लखनऊ के एक अस्पताल से हवाई मार्ग से नई दिल्ली के अस्पताल पहुंचाया गया था।

लखनऊ के अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें निमोनिया हो गया है। घटना में उनके वकील के सिर पर चोटें आईं थी, उन्हें यहां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और कई हड्डियां भी टूट गई हैं।

यह भी पढ़े: CBI ने कोर्ट को बताई सेंगर की हैवानियत- कैसे नौकरी के नाम पर पीड़िता को बनाया शिकार
यह भी पढ़े: उन्नाव रेप में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, उठाया ये कदम

एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकॉल प्रभाग की अध्यक्ष आरती विज ने बताया कि दोनों की हालात गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली यानि वेंटिलेटर पर रखा गया है। विज ने बताया कि दोनों मरीज़ों का इलाज अलग अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम कर रही है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया था। बलात्कार पीड़िता ने भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना 2017 की है जब वह नाबालिग थी।


Latest Hindi News, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक करें, और ट्विटर हैंडल पर हमें फॉलो करें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button