NewsFEATUREDराजनीति

UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में किस जिले में कितने फीसदी वोट पड़े, देखें पूरी लिस्ट

UP Chunav First Phase Voting Percentage: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के पहले चरण में हुए मतदान का आधिकारिक डेटा सामने आ गया है. यूपी चुनाव (up election first phase voting percentage) के पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान

UP Election 2022: यूपी में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान आयोजित किया गया था.

जानें UP Election 2022 में किस जिले में कितने वोट पड़े

शाम 6 बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक मतदान कैराना में हुआ है और सबसे कम साहिबाबाद में. शामली में 69.42% , मुजफ्फरनगर में 65.34% , मेरठ में 60.91% और बागपत में 61.35% मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा, बुलंदशहर में 60.52 फीसदी और अलीगढ़ में 60.49 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी और हापुड़ में 60.50 फीसदी वोट पड़े हैं. जिलेवार डेटा देखें तो शामली जिले में सबसे ज्यादा 69 फीसदी मतदान हुआ है, इसी जिले में कैराना सीट आती है, जहां सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, गाजियाबाद में सबसे कम करीब 54.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

जनपद9 बजे11 बजे1 बजे3 बजे5 बजे6 बजे
शामली7.722.8341.1653.1367.7869.42
मुजफ्फरनगर7.522.6535.7352.2362.1465.34
मेरठ8.4418.5434.5147.8658.5260.91
बागपत8.9322.338.0150.2161.3561.35
गाजियाबाद7.3718.2433.444.8854.7754.77
हापुड़8.222.839.9751.6760.560.5
गौतमबुद्धनगर8.3319.2330.5348.2954.7756.73
बुलंदशहर7.5121.6237.0350.8160.5260.52
अलीगढ़8.2617.9132.0745.8957.2560.49
मथुरा8.320.2736.2649.1758.5163.28
आगरा7.5320.336.9347.5356.6160.33
औसत8.0120.6135.0349.2457.7960.17

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button