FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारत
Trending

UP में सो रहे साधुओं की मंदिर के अंदर हत्या, देखे VIDEO

महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर विवाद अभी चल ही रहा था कि उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से साधुओं की हत्या की वारदात सामने आ गई. बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात को जब अंजाम दिया गया उस वक्त दोनों साधु सो रहे थे.

सोमवार की देर रात साधुओं (Two Saints) की हत्या (Murder) मामले में जिले के डीएम ने सनसनीखेज खुलासा किया है. डीएम ने घटना को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में दो संतो की भीड़ ने की हत्या, देखे VIDEO

पुलिस अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक बात नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI बताया कि दो बाबा इस मंदिर में रहते थे. मुरारी उर्फ राजू का नाम के शख्स ने इन दोनों का  चिमटा उठा ले गया. बताया जा रहा है कि इन दोनों बाबाओं ने इसी बात पर राजू को डांटा था. हत्या के बाद ग्रामीणों ने राजू की तलाश शुरू की. जब वह मिला तो वह भांग के नशे में था और बहुत ही कम कपड़े पहन रखे थे. 

दूसरी तरफ, न्यूज़ चैंनले 18 की में छपी रिपोर्ट के अनुसार, साधुओं की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि भगवान की इच्छा थी, इसलिए डंडे से पीट-पीटकर दोनों साधुओं को मार डाला. अनूपशहर थाने में डीएम ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अपराध कुबूल किया है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला नहीं है. दोनों आरोपी नशे में थे, पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है.

डीएम ने घटना में तलवार या अन्य धारदार हथियार के इस्तेमाल संबंधी सवाल पर कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दोनों साधुओं की हत्या डंडे से पीटकर की गई है. चूंकि दोनों घटना के वक्त भी नशे में थे. गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वे नशे में थे. इसी दौरान पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि भगवान की इच्छा थी. रात में वे मंदिर गए थे. वहां साधुओं के पास डंडा पड़ा था, जिससे उन्होंने उनकी हत्या कर दी.

CM योगी ने घटना की मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पगौना, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं.


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button