लॉकडाउन के दौरान, दिल्ली (Delhi) और देश के कई अन्य राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी शराब (Liquor) पर कोरोना टैक्स (Corona Tax) लगाने जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी वैट (VAT) दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. योगी कैबिनेट ने शराब और पेट्रोमूल्य बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने 10 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है. पेट्रोल पर 3 रुपए महंगा और डीजल पर ढाई रुपए वैट दर बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़े: दिल्ली में शराब पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी
वहीं, देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 180 एमएल पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की गई है. कोरोना के कारण राजस्व में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है. सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी.