उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) में रविवार को हुए बवाल के बाद घमासान मचा है। घटना के बाद से नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में प्रदर्शन करने वाले किसानों पर गाड़ी चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गाड़ी वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई।
कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य विपक्षी दलों ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही सरकार पर निशाना साधा है और दावा किया है कि यह वीडियो लखीमपुर का है।
इस बीच पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. सोमवार देर शाम और मंगलवार सुबह तक दो किसानों व चार अन्य का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. दो किसानों का अंतिम संस्कार बहराइच में मंगलवार को किया गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आई मौत की वजह?
1. लवप्रीत सिंह (किसान): घिसटने से हुई मौत. शरीर पर चोट के निशान मिले. शॉक और हेमरेज मौत की वजह.
2. गुरविंदर सिंह (किसान): दो चोट और घिसटने के निशान मिले. धारदार या नुकीली चीज से आई चोट. शॉक और हेमरेज.
3. दलजीत सिंह (किसान): शरीर पर कई जगह घिसटने के निशान. यही बनी मौत की वजह.
4. नछत्तर सिंह (किसान): मौत से पहले शॉक, हेमरेज और कोमा. घिसटने के भी मिले निशान.
5. शुभम मिश्रा (बीजेपी नेता): लाठी-डंडों से हुई पिटाई. शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान मिले.
6. हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर): लाठी-डंडों से पिटाई. शरीर पर कई जगह चोट के निशान. मौत से पहले शॉक और हेमरेज.
7. श्याम सुंदर (बीजेपी कार्यकर्ता): लाठी-डंडों से पिटाई. घिसटने से दर्जनभर से ज्यादा चोटें आईं.
8. रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार): शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान. शॉक और हेमरेज से हुई मौत.