ट्विटर (Twitter) ने शनिवार को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक बैज (Blue Tick Badge) हटाने के बाद उसे रिस्टोर कर दिया है. ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने के पीछे अकाउंट के इनएक्टिव होने की दलील दी है.
ब्लू टिक पर Twitter की पॉलिसी
ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर पिछले 6 माह से इनएक्टिव अकाउंटों को अनवेरिफाइड कर रहा है। इस क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। ऐसा करने के पीछे का कारण अपनी पॉलिसी बताई।
ट्विटर ने कहा, ‘हमारे वेरिफिकेशन पॉलिसी के अनुसार, यदि अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है तो ब्लू वेरिफाइड बैच को हटाया जा सकता है।’ हालांकि कुछ घंटों बाद ही उपराष्ट्रपति नायडू के अकाउंट पर ब्लू टिक बहाल कर दिया गया लेकिन अन्य नेताओं के अकाउंट अब भी अनवेरिफाइड ही हैं। ट्विटर के इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है।