नॉर्वे की एक महिला ठीक घोड़े की तरह दौड़ती है. चार पैरों से बेहद तेज रफ्तार में वीडियो देखकर आप हैरान हो सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर महिला के वीडियो को करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं.
महिला के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उसके एक ट्वीट किए गए वीडियो को ही 1 करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं. इंस्टाग्राम पर महिला ने ऐसे कई वीडियो जारी किए हैं. महिला का नाम आयला किर्सटिन है.
कुछ वेबसाइट ने महिला को नया इंटरनेट सेंसेशन करार दिया है. बताया जा रहा है कि महिला का वीडियो सबसे पहले जर्मनी में ट्विटर पर वायरल हो गया था. वीडियो में महिला कच्चे सड़कों पर और खेतों में दौड़ती और आराम से छलांग लगाती हुई नजर आती हैं.
कर्सटिन ने इन्साइडर को बताया ‘जब मैं 4 साल की थी, तो मुझे कुत्तों से बेहद प्यार था। उन्हीं की तरह हरकतें करती थी। उन्हीं की तरह दौड़ने भागने की कोशिश करती थी। उसके बाद मुझे घोड़े अच्छे लगने लगे, तो मैंने उनसे सीखना शुरू कर दिया।’
यह भी पढ़े: Delhi के Dwarka में दिन-दहाड़े बदमाशों ने की Firing, Video आया सामने, कमज़ोर दिल वाले ना देखें
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया- ‘कोई नहीं. बिल्कुल कोई नहीं. हॉर्स लेडी.’ ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार 3 हफ्ते पहले महिला ने घोड़े की तरह दौड़ते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. लेकिन इंस्टाग्राम पर ट्रोल होने की वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं डालने का फैसला किया था. कुछ वक्त बाद उन्होंने वापसी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें