चीन की वुहानशहर (Wuhan) से फैली कोरोना (Corona) महामारी आज पूरी दुनियां में तबाही मचा रखी है। दुनियां भर में 2 लाख के करीब लोग मर चुके हैं। इस वायरस से अभी तक 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जिनकी जान खतरे में हैं।
इस महामारी के चलते सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में काम काज ठप पड़ा है। गरीब लोगों की मजदूरी बंद हो गयी है जिससे वो दो वक्त के खाना के लिए तरस रहे हैं।
इसी बीच ,अब यूनाइटेड नेशन (United Nations) ने पूरी दुनियां को कोरोना महामारी के बाद आने वाली एक और महामारी से चेताया है। यूनाइटेड नेशन ने कहा कि कोरोना के बाद दुनियां के हालत सुधरने में काफी समय लग सकता है और इसी बीच एक और महामारी दस्तक दे सकती है ।
यह भी पढ़े: 3 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन?
रिपोर्ट्स कि माने तो दुनियां भर में आज के समय में 82 करोड़ लोग भूखे सोते हैं। अगर कोरोना महामारी से हालात जल्द नही सुधरेंगे तो भुखमरी की महामारी दुनियां भर में दस्तक देगी।
यूनाइटेड नेशन ने कहा है कि कोरोना के कहर के बाद दो और कहर देखने को मिलेगी। इनमें पहला भुखमरी का कहर है और दूसरा आकाल। यूनाइटेड नेशन के मुताबिक, कोरोना के भुखमरी से 3 महीने तक जूझते रहेंगे और इस दौरान हर दिन 3 लाख लोगों की मौत होती रहेगी। कोरोना महामारी से आज दुनियां में हजारों की तादाद में मौते हो रही है।
कैसे हैं India में हालात
देश में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 393 मामले हैं। 4258 लोग ठीक हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।
लॉकडाउन को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। पंखे और किताब की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी छूट को बढ़ाया गया है। इसके अलावा आटा दाल मिल और प्रीपेड रीचार्ज की दुकानों को छूट दी गई है।
78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। इसके अलावा 9 राज्यों के 33 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है।